Surprise Me!

Women's Day 2025: उद्यमी Manjula Mishra से ख़ास बातचीत, कैसे महिलाओं का बनीं सहारा | वनइंडिया हिंदी

2025-03-08 4 Dailymotion

महिलाओं का जिक्र होता है जिन्होंने देश की तरक्की में अपना योगदान दिया है। होलोसेफ लेबल्स प्राइवेट लिमिटेड की एमडी मंजुला मिश्रा (Manjula Mishra)भी इनमें से एक हैं। ये मूलरूप से बिहार (Bihar)से हैं लेकिन इनकी शिक्षा वेस्ट बंगाल(West Bengal) से हुई। मंजुला मिश्रा (Manjula Mishra)रोजगार की तलाश में दिल्ली आई थीं, रोजगार के दौरान उन्हें कई तरह के अनुभव प्राप्त हुए।इससे इन्हें पता चला कि कैसे उद्यमी बना जा सकता है मंजुला ने अपने पति के साथ 2008 में कंपनी बनाई। ग्रेटर नोएडा में स्थित मंजुला की कंपनी में करीब डेढ़ सौ लोग काम करते हैं,इनमें से 25 फीसदी महिलाएं शामिल हैं। मंजुला मिश्रा (Manjula Mishra)के मुताबिक महिलाओं को पैकेजिंग में ज्यादा लगाया जाता है। हालांकि कुछ प्रशिक्षित महिलाएं हैं जो मशीन चलाती हैं। मंजुला मिश्रा का कहना है कि शुरुआत में इन्हें भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी इन्होंने हार नहीं मानी और आज ये एक सफल उद्यमी के रूप में पहचान बना चुकी हैं । <br /> <br />#WomensDay2025 #manjulamishragrnoida #OneIndia #WomenInLeadership #BreakingBarriers #Resilience #CareerGrowth #Entrepreneurship<br /><br />~HT.318~CO.360~GR.344~

Buy Now on CodeCanyon